एलएसजी की टीम को पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने दी चुनौती, कहा- अदब से हराएंगे

पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर अर्शदीप का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में अर्शदीप LSG को खुले तौर पर चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। अर्शदीप बोले, "मुस्कुराने का टाइम मैच के बाद आएगा, जब हम LSG को अदब से हराएंगे।" इसके बाद अर्शदीप अपनी मूछों को ताव देते हुए नजर आए।

Load More