एलन मस्क के Grok ने लॉन्च किए नए 'AI कंपैनियन्स', लोग कर पाएंगे बात
'द वर्ज' की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक ने 'एआई कंपैनियन्स' नामक एक नया फीचर पेश किया है। यह फीचर यूज़र्स को एनीमेटेड अवतार्स के साथ बातचीत करने की सुविधा देगा। मस्क ने एक एक्स पोस्ट में एनीमे सीरीज़ 'डेथ नोट' से प्रेरित कंपैनियन्स 'एनी' की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "यह बहुत अच्छा है।"