एलन मस्क का xAI लॉन्च करेगा बेबी ग्रोक, बच्चों के लिए होगा ऐप
अरबपति एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप xAI बच्चों के अनुकूल कंटेंट पर केंद्रित एक नया ऐप 'बेबी ग्रोक' लॉन्च करेगा। मस्क ने X पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर की है लेकिन उन्होंने ऐप के बारे में ज़्यादा खुलासा नहीं किया है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने ग्रोक 4 जारी किया था।