एलन मस्क बोले- माइक्रोसॉफ्ट को खा जाएगा OpenAI; CEO सत्या नडेला ने दी प्रतिक्रिया

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के जीपीटी-5 को अपने कई प्लैटफॉर्म्स पर लॉन्च करने की घोषणा किए जाने के बाद अरबपति एलन मस्क ने ट्वीट किया है, "ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट को खा जाएगा।" इस पर नडेला ने जवाब दिया, "लोग 50-साल से कोशिश कर रहे हैं, यही तो मज़ा है...हम रोज़ कुछ नया सीखते हैं...ग्रोक 5 का इंतज़ार कर रहा हूं।"

Load More