एल्विश का समर्थन करने को लेकर हुई आलिया भट्ट की आलोचना; स्वरा ने शेयर किया यूज़र का ट्वीट
ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट द्वारा 'बिग बॉस ओटीटी-2' के विजेता एल्विश यादव का समर्थन करने को लेकर यूज़र्स ने उनकी आलोचना की है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक 'X' यूज़र का ट्वीट शेयर किया जिसमें एल्विश और उनके (स्वरा) बीच बहस का स्क्रीनशॉट था। यूज़र ने कहा, "एल्विश के...महिलाओं के प्रति निंदनीय रवैये पर नज़र डालें...आपसे (आलिया) ऐसी उम्मीद नहीं थी।"