एशिया के सबसे बड़े डेटा सेंटर के लिए भारत में ₹52,000 करोड़ निवेश करेगा गूगल: रिपोर्ट
भारत में 1-गीगावॉट डेटा सेंटर विकसित करने के लिए भारत में गूगल ₹52,000 करोड़ का निवेश करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में बनने वाला यह डेटा सेंटर क्षमता और निवेश के मामले में एशिया में सबसे बड़ा होगा। गौरतलब है, अप्रैल में अल्फाबेट ने कहा था कि वह इस साल डेटा सेंटर बनाने के लिए $75 बिलियन खर्च करेगा।