एशियन पेंट्स ने अक्ज़ो नोबेल इंडिया को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची, इतने में हुई डील

एशियन पेंट्स ने ₹734 करोड़ की ब्लॉक डील के ज़रिए अक्ज़ो नोबेल इंडिया में अपनी पूरी 4.42% हिस्सेदारी ₹3,651/शेयर पर बेच दी है। यह डील ऐसे समय में हुई है जब जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने 'डुलक्स' के अधिग्रहण की योजना की घोषणा की है। इससे पहले जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने पिछले महीने अक्ज़ो में करीब 75% हिस्सेदारी के लिए समझौते किए थे।

Load More