एशियन पेंट्स समेत 4 कंपनियां आज करेंगी एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड
एशियन पेंट्स, इंडियन बैंक, जॉनसन कंट्रोल-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर मंगलवार को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इनसे डिविडेंड का लाभ पाने के लिए मंगलवार को शेयर खरीदने का आखिरी मौका है। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ₹27, एशियन पेंट्स ₹20.55, इंडियन बैंक ₹16.25 और जॉनसन कंट्रोल-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ₹15 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही हैं।