एसी व फ्रिज को सोलर एनर्जी पर चलाकर पुणे का कपल बचा रहा है अपना 90% बिजली का बिल
पुणे निवासी सुनीत कोतवाल और उनकी पत्नी शिल्पा अपने घर में पंखे, लाइट, एसी, वॉशिंग मशीन, वॉटर हीटर, वॉटर पंप, किचन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और इलेक्ट्रिक स्कूटर को सोलर एनर्जी पर चलाते हैं व चार्ज करते हैं। शिल्पा ने कहा, "हमारे पड़ोसियों का महीने का बिजली बिल ₹6,000-₹10,000 आता है जबकि हमारा बिल ₹700-₹1,500 के बीच रहता है।"