एस्ट्राज़ेनेका को फेफड़ों के कैंसर की दवा के लिए मिली सरकार की मंज़ूरी

एस्ट्राज़ेनेका इंडिया फार्मा को नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा 'ओसिमर्टिनिब' के आयात, बिक्री, वितरण के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से मंज़ूरी मिल गई है। बकौल एस्ट्राज़ेनेका, कंपनी को 40 और 80 एमजी वाली टैबलेट के लिए मंज़ूरी मिली है। लंग कैंसर भारत में कैंसर संबंधित मौतों का चौथा प्रमुख कारण है।

Load More