एसीबी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM सिसोदिया से 3 घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ
दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कथित भ्रष्टाचार के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शुक्रवार को 3 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सिसोदिया ने कहा है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और बीजेपी महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।