एसआरके का बहुत बड़ा फैन हूं: भारतीय गाने में काम करने वाले अमेरिकी डीजे डिप्लो
अमेरिकी डीजे डिप्लो ने अभिनेता शाहरुख खान को लेजेंड बताते हुए कहा है कि वह एसआरके के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा, "मुझे 'गली बॉय' भी बहुत पसंद आई...मैंने शाहरुख के साथ उनकी फिल्म 'जब हैरी मेट सेज़ल' के गाने 'फुर्र' में प्रीतम के साथ काम किया था...हमें बादशाह भी बहुत पसंद हैं...और उनका 'Que Calor' का रीमिक्स भी।"