एसबीआई ने बढ़ाई स्पेशल FD स्कीम 'अमृत कलश' में निवेश की समयसीमा
एसबीआई ने 400 दिन की अवधि वाली स्पेशल एफडी स्कीम 'अमृत कलश' में निवेश की समयसीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है। इससे पहले इस योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 थी। गौरतलब है कि एसबीआई इस एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज देता है।