ऐ इधर आ, इतना दम है कि लाठी मारोगे: पटना में पुलिस से प्रशांत किशोर
पटना में बिहार विधानसभा का घेराव करने की कोशिश कर रहे जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के दौरान पुलिस पर गुस्सा होते पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। उन्होंने धक्कामुक्की कर रहे पुलिसकर्मियों से कहा, "ऐ इधर आ, इतना दम है कि लाठी चलाओगे। जनता पर लाठी चलाओगे। मारो लाठी।"