ऐंकर चित्रा त्रिपाठी के पति अतुल ने 'ओयो कांड' पर रखी अपनी बात, कहा- तलाक की आ गई थी नौबत
ऐंकर चित्रा त्रिपाठी के पति अतुल अग्रवाल ने एक पॉडकास्ट में बताया कि 'ओयो कांड' के आरोप मनगढ़ंत हैं और पुलिस ने उनकी चरित्र हत्या की थी। अतुल ने बताया कि मामला तलाक तक पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि उस रात पत्नी ने नाराज़ होकर घर नहीं खोला और वह होटल चले गए थे जहां कोई महिला नहीं थी।