ऐ कोहली चौका मार ना, क्या कर रहा है: वीडियो में अनुष्का शर्मा ने की फैन की ऐक्टिंग
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली पर एक प्रशंसक की तरह चिल्लाते हुए अपना वीडियो शेयर किया और कहा कि वह मैदान को मिस कर रहे होंगे। अनुष्का वीडियो में कहती हैं, "ऐ कोहली चौका मार ना...क्या कर रहा है।" अनुष्का ने लिखा, "लाखों प्रशंसकों के प्यार के साथ-साथ वह इस तरह के स्पेशल फैन को ज़रूर मिस कर रहे होंगे।"