ऐंड्र्यू टेट को है फेफड़े का कैंसर, उनके मैनेजर ने की पुष्टि
मानव तस्करी और रेप के मामलों में रोमानियाई जेल में बंद पूर्व प्रोफेशनल किकबॉक्सर व ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर ऐंड्र्यू टेट को फेफड़े का कैंसर है। टेट के मैनेजर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह टेट के इलाज के लिए उनके साथ दुबई के अस्पताल गए थे। बकौल मैनेजर, उनके पास शेयर करने के लिए इससे ज़्यादा जानकारी नहीं है।