ऐक्ट्रेस खुशी माली निभाएंगी 'तारक मेहता...' में सोनू का किरदार
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में ऐक्ट्रेस खुशी माली अब सोनू का किरदार निभाएंगी। सोनू का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री पलक सिंधवानी ने हाल ही में शो छोड़ा है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, "हमने सोच-समझकर खुशी को कास्ट किया है। उम्मीद है...दर्शक खुशी को वही प्यार देंगे जो वे शो को दे रहे हैं।"