ऐक्ट्रेस निया शर्मा ने बताया झटपट दांत सफेद करने का तरीका, जानें डॉक्टर की राय

ऐक्ट्रेस निया शर्मा ने बेकिंग सोडा, नमक, नींबू और टूथपेस्ट से टीथ वाइटनिंग पेस्ट बनाने का वीडियो शेयर किया। डेंटिस्ट नीतू अग्रवाल के मुताबिक, नींबू में मौजूद ऐसिड इनेमल को घिस सकता है जिससे दांत ज़्यादा पीले दिखते हैं। बेकिंग सोडा से दांतों की ऊपरी परत पतली हो सकती है। नमक से दांत खुरदुरे और मसूड़े खराब हो सकते हैं।

Load More