ऐक्ट्रेस निया शर्मा ने लिप इंजेक्शन लेने की बात को नकारा, कहा- मेरा मतलब ग्लॉस से था
ऐक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने होंठ को भरा-भरा दिखाने के लिए लिप इंजेक्शन लेने की बात को पहले स्वीकारने के बाद अब इस का खंडन किया है। उन्होंने कहा, "लिप इंजेक्शन से मेरा मतलब ग्लॉस से था। मेकअप फील्ड से होने के नाते मुझे लगा...यह आम बात है जिसे सभी जानते होंगे। अगर लोग गुमराह हुए तो मुझे माफ करें।"