ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी व उनके पति पर लगा किडनैपिंग का आरोप
फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति-ऐक्टर कुणाल वर्मा पर उन्हें अगवा कर गोवा में बंधक बनाकर रखने और उनसे ₹23 लाख की उगाही करने का आरोप लगाया है। डे की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। कुछ दिन पहले कुणाल-पूजा ने दावा किया था कि उन्होंने धोखाधड़ी में अपनी सारी बचत खो दी है।