ऐक्ट्रेस ज़रीन खान ने खुशी मुखर्जी के कपड़ों पर कसा तंज़, पैपराज़ी को भी सुनाई खरी-खोटी

ऐक्ट्रेस ज़रीन खान ने खुशी मुखर्जी का नाम लिए बगैर कपड़ों को लेकर उनपर तंज़ कसा और उन पैपराज़ी को भी लताड़ा जो प्राइवेट पार्ट पर ज़ूम करके लड़कियों की तस्वीरें खींचते हैं। अपनी ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा, "ये वे लोग हैं....जो कहते हैं इसने 'हेट स्टोरी' की थी...वह एक फिल्म थी। मैं रास्ते पर नंगी नहीं चल रही थी।"

Load More