ऐक्टर अमित टंडन ने पत्नी को कई बार धोखा देने का किया खुलासा, गलतियों को याद कर रो पड़े

टीवी अभिनेता अमित टंडन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी रूबी को कई बार धोखा दिया था जिससे वह टूट गई थीं। वह अपनी गलतियों को याद कर रो पड़े। अमित और रूबी 2017 में अलग हो गए थे लेकिन 2017 में उनकी सुलह हो गई थी। 2023 में दोनों ने फिर शादी की थी।

Load More