ऐक्टर कार्तिक आर्यन ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन, की गंगा आरती
ऐक्टर कार्तिक आर्यन और टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ने मंगलवार को वाराणसी (यूपी) में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नमो घाट जाकर फिल्म भूल भुलैया-3 का प्रमोशन भी किया। गौरतलब है, भूल भुलैया-3 ने रिलीज़ के तीन दिन में ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।