ऐक्टर जयम रवि से तलाक के लिए पत्नी आरती ने मांगी ₹40 लाख/माह की एलिमनी: रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ के ऐक्टर जयम रवि उर्फ रवि मोहन की पत्नी आरती ने तलाक के लिए रवि से ₹40 लाख/माह की एलिमनी मांगी है। इसके बाद तलाक की सुनवाई 12 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई। बकौल रिपोर्ट्स, आरती ने जयम रवि की रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस पर उनकी शादी तोड़ने का आरोप लगाया था।

Load More