ऐक्टर राहुल देव ने भाई मुकुल देव के निधन के बाद जारी किया बयान

अभिनेता राहुल देव ने अपने भाई व अभिनेता मुकुल देव के निधन के बाद बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, "हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया...हम उनके भाई-बहन- रश्मि कौशल व राहुल देव और भतीजे सिद्धांत उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।" मुकुल का 54 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है।

Load More