ऐसा नहीं है: '11 करोड़ जन धन अकाउंट बंद करा रही सरकार' वाली रिपोर्ट्स पर सरकार

वित्त मंत्रालय के अनुसार, उसने बैंकों को प्रधानमंत्री जन धन योजना के निष्क्रिय खातों को बंद करने का कोई निर्देश नहीं दिया है। दरअसल, वित्त सेवा विभाग (डीएफएस) ने बैंकों से कहा है कि वे ड्यू खातों की री-केवाईसी करें। डीएफएस ने बैंकों को सलाह दी है कि वे खाताधारकों से संपर्क करें ताकि उनके खाते दोबारा सक्रिय हो सकें।

Load More