ऐसी फिल्म करना चाहता था जिससे सम्मान मिले: फिल्मों में 4 साल बाद वापसी पर सूरज पंचोली

फिल्मी पर्दे पर करीब चार साल बाद वापसी करने वाले अभिनेता सूरज पंचोली ने कहा है कि वह ‘केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ जैसी फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मैं कई पटकथाएं सुन रहा था...लेकिन ऐसी फिल्म करना चाहता था जिससे मुझे सम्मान मिले।" गौरतलब है, पंचोली आखिरी बार फिल्म "टाइम टू डांस" (2021) में दिखे थे।

Load More