ऑनलाइन ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का आया ईमेल? भारी नुकसान से बचना है तो ध्यान से पढ़ें
सरकार ने ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के नाम पर भेजे जा रहे ईमेल को फर्ज़ी बताया है। इसे एक फिशिंग स्कैम बताते हुए लोगों को आगाह किया गया और कहा गया, "ऐसे किसी ईमेल, लिंक, कॉल या मेसेज का जवाब न दें जो आपसे बैंक डिटेल्स या कोई संवेदनशील जानकारी मांगते हैं। फिशिंग ईमेल आने पर तुरंत इसे रिपोर्ट करें।"