ऑनलाइन डेटिंग ऐप 'बम्बल' ने अपने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

डेटिंग ऐप बम्बल ने दुनियाभर से अपने 30% कर्मचारियों (240 कर्मचारी) को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के अनुसार, इस कदम से उसकी $40 मिलियन/वर्ष की बचत होगी जिसे इनोवेशन और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में लगाया जाएगा। पिछले साल भी कंपनी ने 37% कर्मचारियों को निकाला था। बकौल बम्बल, कर्मचारियों को निकालने के लिए $13-18 मिलियन का एकमुश्त खर्च आएगा।

Load More