ऑनलाइन दोस्त बनी स्कूली छात्रा से मिलने नीदरलैंड्स से बंगाल आया शख्स, पहुंच गया थाने
नीदरलैंड्स का 37-वर्षीय शख्स हेनरिक्स ऑनलाइन दोस्त बनी स्कूली छात्रा से मिलने पश्चिम बंगाल के नदिया पहुंचा लेकिन इलाके में भटकता देख लोगों ने शिकायत की तो पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। हेनरिक्स ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इस अनुभव को 'अपमानजनक' और 'निरादरपूर्ण' बताया। लड़की के पिता ने हेनरिक्स को उससे मिलने की अनुमति नहीं दी।