ऑनलाइन सुनवाई के दौरान बिना पैंट के दिखा अफसर, जज ने पूछा- 'क्या तुम्हारे पास पैंट नहीं है?'

डेट्रॉइट (अमेरिका) में कोर्ट की ऑनलाइन हियरिंग के दौरान एक पुलिस अधिकारी बिना पैंट के कैमरे पर नज़र आया जिससे जज नाराज़ हो गए। जज ने पूछा, "क्या तुम्हारे पास पैंट नहीं है?" सवाल सुनते ही अफसर घबरा गया और कैमरा ठीक करने लगा। इस अज़ीबो-गरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Load More