ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने चीन की OnePlus के साथ की पार्टनरशिप, शेयर में आई 15% की तेज़ी
स्मॉलकैप कंपनी ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के शेयरों में बुधवार को 15% तक की तेज़ी देखी गई। यह तेज़ी कंपनी की चीन की वनप्लस के साथ साझेदारी की घोषणा के बाद आई है। यह साझेदारी भारत में लोकल लेवल पर प्रीमियम इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स डिवाइसेज़ बनाने के लिए हुई है। फिलहाल कंपनी के शेयर 10% की तेज़ी के साथ ₹673.95-पर कारोबार कर रहे हैं।