ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने कितने बजे किस आतंकी कैंप पर किया हमला?
टाइम्स नाऊ के मुताबिक, 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने रात 1:04 बजे अब्बास कोटली कैंप, 1:06-1:10 बजे के बीच मुरीदके, 1:12 बजे बहावलपुर, 1:15 बजे सियालकोट और 1:17 बजे मुज़फ्फराबाद में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। वहीं, 1:19 बजे भिम्बेर, 1:22 बजे चक अमरू, 1:25 बजे गुलपुर और 1:28 बजे मुरीदके कैंप में हमला किया गया।