ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बना सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान के लिए हुआ रवाना
जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में बना एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जापान के लिए रवाना हुआ। यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद व 'ऑपरेशन सिंदूर' से दुनिया को अवगत कराएगा। इसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, हेमंग जोशी, प्रधान बरुआ, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।