ऑपरेशन सिंदूर पर जो हमारी सरकार कह रही है, वही हम विदेश में कहेंगे: शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है, "ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जो हमारी सरकार कह रही है, वही हम विदेश में कहेंगे।" 'आपकी और आपकी पार्टी की राय अलग है' पूछे जाने पर थरूर ने कहा, "देश के अंदर विवाद होना सामान्य बात है।" गौरतलब है, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने अमेरिका जा रहे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व थरूर करेंगे।