ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के 30 मिनट बाद पाक को सूचित किया गया था: विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत ने 6-7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी शिविरों पर हवाई हमले करने के 30 मिनट बाद ही पाकिस्तान को इस बारे में सूचित किया था। उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान रोकने का फैसला पाकिस्तान की अपील के बाद द्विपक्षीय रूप से लिया गया।