ऑफर मिलने के बावजूद फिल्मी गाने नहीं गाए, अपना म्यूज़िक बेचना नहीं चाहता: एपी ढिल्लों

गायक एपी ढिल्लों ने हाल में एक पॉडकास्ट में बताया है, "पिछले 2 साल से मैं फिल्मों में काम करने और उनमें गाना गाने के ऑफर को ठुकरा रहा हूं क्योंकि मैं भेड़चाल का हिस्सा बनना नहीं चाहता हूं।" ढिल्लों ने कहा कि वह अपने म्यूज़िक को बेचना नहीं चाहते हैं इसलिए फिल्मों में काम नहीं करते हैं।

Load More