ऑस्कर्स 2025 में कौन-कौनसी अभिनेत्रियां हुईं बेस्ट ऐक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट?
ऑस्कर्स 2025 में बेस्ट ऐक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुईं ऐक्ट्रेस में सिंथिया एरिवो (विकेड), कार्ला सोफिया गैसकॉन (एमिलिया पेरेज़), मिकी मैडिसन (एनोरा), डेमी मूर (द सब्सटेंस) और फर्नांडा टोरेस (आई एम स्टिल हियर) शामिल हैं। वहीं, बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस के लिए मोनिका बारबरो (अ कंप्लीट अननोन), एरियाना ग्रांडे (विकेड), फेलिसिटी जोन्स (द ब्रूटलिस्ट) और इसाबेला रोसेलिनी (कॉन्क्लेव) नॉमिनेट हुई हैं।