ऑस्ट्रेलिया में उगाया गया था 'फ्रूट सैलेड ट्री', एक साथ उगते हैं अलग-अलग तरह के फल

ऑस्‍ट्रेलिया के कपल जेम्‍स और केरी वेस्‍ट ने 1990 के दशक में 'फ्रूट सैलेड ट्री' का कॉन्‍सेप्‍ट पेश किया था जिसमें एक साथ 6 से 8 फलों को उगाया जाता है। इसे साइट्रस, स्‍टोन फ्रूट, मल्‍टी-एप्पल और मल्‍टी-नाशी ट्री के नाम से भी जाना जाता है और दुनिया का पहला 'फ्रूट सैलेड ट्री' ऑस्‍ट्रेलिया में ही तैयार किया गया था।

Load More