ऑस्ट्रेलिया में ट्रक चला रहे भारतीय छात्र की सड़क हादसे में हुई मौत, सदमे में है परिवार

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) में सड़क हादसे में अर्शप्रीत सिंह नामक 23-वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई है जो पार्ट-टाइम ट्रक ड्राइवर के रूप में भी काम करता था। अर्शप्रीत ट्रक चला रहा था जो सड़क से उतरने के बाद बैरियर तोड़कर पलट गया और उसमें आग लग गई। पंजाब में रह रहा उनका परिवार हादसे के बाद सदमे में है।

Load More