ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर ने कमेंट्री के दौरान ऑन-एयर कहा, 'नेथन लायन टकलू है'

ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओ'कीफ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिनर नेथन लायन को 'टकलू' कहा। ऐडम गिलक्रिस्ट ने स्टंप माइक पर 'बाल्ड ईगल' सुना और ओकीफ से कहा, "यह लायन हैं।" ओ'कीफ ने कहा, "X पर भारतीय फैन्स मुझे 'टकलू' कहते हैं। गंजे आदमी को हिंदी में ऐसा कहा जाता है...इसलिए लायन टकलू है।"

Load More