ऑस्ट्रेलियाई फिल्ममेकर फिलिप नॉयस को मिलेगा सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई फिल्ममेकर फिलिप नॉयस को विश्व सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। नॉयस को 'पैट्रियट गेम्स' और 'सॉल्ट' जैसी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है। 20-28 नवंबर तक गोवा में होने वाले इस फेस्टिवल में 81 देशों की 180 फिल्में दिखाई जाएंगी।