ऑस्कर स्पीच में कलुया बोले- मेरे पेरेंट्स ने सेक्स किया, मैं हुआ; मां की प्रतिक्रिया वायरल

ऑस्कर में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले डेनियल कलुया ने अपनी स्पीच के आखिर में मज़ाक में कहा कि वह शुक्रगुज़ार हैं कि उनके माता-पिता ने सेक्स किया। उन्होंने कहा, "मेरी मां (और)...पिता ने सेक्स किया। यह शानदार है! मैं हुआ।" कैमरे में दिख रहीं उनकी मां कथित तौर पर कह रही हैं, "यह क्या बोल रहे हैं?"

Load More