ओडिशा के KIIT में एक और नेपाली छात्रा की मौत, हॉस्टल में मिला शव
भुवनेश्वर (ओडिशा) के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में नेपाल निवासी बीटेक की एक छात्रा का शव उसके हॉस्टल के कमरे से बरामद हुआ है। बकौल पुलिस, आशंका है कि उसने आत्महत्या की है। वहीं, नेपाली दूतावास को इसकी सूचना दी गई है। गौरतलब है, कुछ महीने पहले प्रकृति नामक नेपाली छात्रा ने भी केआईआईटी में सुसाइड किया था।