ओडिशा में अंतिम संस्कार के भोज में नहीं परोसी शराब तो गांव वालों ने परिवार को किया बहिष्कृत
ओडिशा के मयूरभंज में एक बुज़ुर्ग के अंतिम संस्कार में हंडिया (चावल से बनी पारंपरिक शराब) नहीं परोसा गया जिससे नाराज़ गांव वालों ने परिवार को बहिष्कृत कर दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव वाले उन्हें तालाब या कूएं से पानी और दुकान से राशन नहीं लेने दे रहे। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है।