ओडिशा में कंस्ट्रक्शन के दौरान क्रेन से गिरा कंक्रीट का स्लैब, इंजीनियर समेत 3 की मौत
ओडिशा के कटक में एक पुल के निर्माण के दौरान क्रेन से कंक्रीट का स्लैब गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हैं। मृतकों में साइट के इंजीनियर समेत दो मज़दूर शामिल हैं। वहीं, दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।