ओडिशा में मुर्गों की लड़ाई में बकरी को बनाया गया इनाम, भनक मिलते ही बकरी को ले गई पुलिस

मलकानगिरी (ओडिशा) में मुर्गों की लड़ाई के दौरान एक बकरी को जुए में इनाम के तौर पर रखा गया था जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारकर बकरी समेत 7 मोटरसाइकिल और अन्य सामान जब्त कर लिए। पुलिस ने बताया कि बकरी को थाने में लाकर बांध दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Load More