ओबामा ने 2024 की पसंदीदा फिल्मों में 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' को किया शामिल
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2024 की अपनी पसंदीदा फिल्मों की एक सूची जारी की है जिसमें भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' भी शामिल है। इस सूची में उन्होंने 'कॉन्क्लेव', 'द पियानो लेसन', 'द प्रॉमिस्ड लैंड', 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग', 'ड्यून: पार्ट टू', 'अनोरा' और 'शुगरकेन' को भी शामिल किया है।