ओसवाल पंप्स का ₹1387 करोड़ का IPO 13 जून को खुलेगा, ₹584-₹614 है प्राइस बैंड

ओसवाल पंप्स लिमिटेड का करीब ₹1387 करोड़ का आईपीओ 13 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसके लिए 17 जून तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने आईपीओ के लिए ₹584-₹614/शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ₹890 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी और ₹497.34 करोड़ के शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत होगी।

Load More